- शनिवार को संजय प्लेस स्थित ऑफिस पर हुआ हंगामा

- कर्मचारी पहुंचे, लेकिन काम करने से बनाए रखी दूरी

आगरा। एलआईसी कर्मचारियों द्वारा बनाई गई कॉपरेटिव सोसाइटी के गबन के बाद एलआईसी के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कर्मचारी परेशान है कि ऑडिट में मामला क्यों पकड़ में नहीं आया। इस प्रकरण को लेकर शनिवार सुबह हंगामा भी हुआ। थाना हरीपर्वत पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कर्मचारियों ने नहीं किया काम

शनिवार सुबह संजय प्लेस स्थित एलआईसी ऑफिस खुला। कर्मचारी भी ऑफिस आए, लेकिन काम नहीं हुआ। कर्मचारी गबन के बाद इतने तनाव में हैं कि काम नहीं कर पा रहे हैं। अपने जीवनभर की कमाई डूब जाने की आशंका से कर्मचारी तनाव में आ गए हैं। कर्मचारियों के मुताबिक ऑडिट में मामला नहीं पकड़ा गया। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। शनिवार की सुबह हंगामा भी हुआ। इसके बाद कार्यालय में गबन की चर्चा शुरु हो गई।

कर्मचारी ही रुपया लेकर भागे

एलआईसी के दो कर्मचारियों ने कोपरेटिव सोसाइटी बनाई थी, जिससे जरूरतमंद कर्मचारी को ऋण दिया जा सके। अब 15-20 दिन से दोनों कर्मचारी रुपया लेकर गायब हैं। जब कर्मचारी इनके घरों पर गए तो वहां पर ताले लटके थे। एसएसपी से शिकायत के बाद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।