बीमा योजना का लाभ मिले
 सम्मेलन में चीफ गेस्ट थे डिप्टी लेबर कमिश्नर एससी पाठक। मौके पर ईस्ट सेंट्रल जोन के रिजनल मैनेजर गिरिश कुमार ने कहा कि आम आदमी बीमा योजना का लाभ स्टेट के मैक्सिमम बीपीएल फैमिलीज को मिले। एलआईसी के ब्रांच मैनेजर पी एंड जीएस गौतम पटनायक और मंडल प्रबंधक सी केरकेटा ने कहा कि ‘आम आदमी बीमा योजना’ के तहत एक सौ रुपए के सालाना प्रीमियम पर बीमा करवाने वाले की नेचुरल डेथ पर 30 हजार रुपए, एक्सीडेंटल डेथ या फिर अपंग होने पर 75 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं बीमा कारवाने वालों के बच्चों को स्कॉलरशिप का फायदा भी मिलेगा।

डेथ क्लेम और स्कॉलरशिप का डिस्ट्रीब्यूशन

प्रोग्राम में डेथ क्लेम और स्कॉलरशिप समेत बैनर-पोस्टर का भी डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। मौके पर ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के लेबर सुपरिंटेंडेंट, विभिन्न जगहों से आए एनजीओ के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग प्रेजेंट थे। प्रोग्राम का सपापन एलआईसी की वरिष्ठ पदाधिकारी सुप्रिया राय ने वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ।

Report by : jamshedpur@inext.co.in