धरपकड़ के लिए डीएम ने बनाई कमेटी

68 को जारी हुए अस्थायी पटाखा लाइसेंस

Meerut। ग्रीन पटाखा बिक्री की शर्त पर ही जिला प्रशासन पटाखा विक्रेताओं को अस्थायी लाइसेंस दे रहा है। लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार तक 68 आवेदकों को अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिया गया है।

पूरे करने होंगे मानक

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में ग्रीन पटाखा (क्रैकर्स) की श्रेणी की आतिशबाजी की ही बिक्री होगी। अस्थायी लाइसेंस उन्हीं आवेदकों को दिए जा रहे हैं जो मानकों के आधार पर पटाखों की बिक्री पर राजी हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सोमवार तक शहर के लिए चिह्नित 10 स्थानों के लिए 68 अस्थायी पटाखा लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया मंगलवार तक संचालित होगी। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में सभी स्थानों पर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री की रोकथाम के लिए एसीएम और प्रशासनिक अधिकारी छापेमारी करेंगे।