शिक्षा समागम में बोले प्रो सबल

यह बातें एक्सएलआरआई जमशेदपुर के चेयरमैन प्रो। प्रबल के सेन ने होटल मौर्या में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित शिक्षा समागम में कहीं। उन्होंने कहा कि सक्सेस व्यक्तियों को पढऩे के अलावा युवाओं को उनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिए। यह दौर कांपटीशन का है और हमें युवाओं को हर चैलेंज के लिए तैयार रहने की जरूरत है।

Written skill

रिटेन स्किल पर प्रोफेसर्स ने कहा कि आज के कांपटीटिव फेज में ज्यादा से ज्यादा स्टडी व प्रैक्टिस की जरूरत है, क्योंकि रिटेन स्किल में एक गलती से निगेटिव मार्किंग हो सकती है और इससे इससे हमें बचने की जरूरत है। युवाओं को शब्दों का नॉलेज होना चाहिए, जिससे कम शब्दों में स्टिक लैग्वेंज को प्रयोग कर सके। प्रोफेसर्स ने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि लिखतंत के आगे कोई भी वक्तंत काम नहीं करता है।

Group discussion

कार्यक्रम में उपस्थित गेस्ट ने कहा कि ग्रुप डिस्कशन में खुद को प्रजेंट करने की आवश्यकता है। इसके साथ प्रत्येक यूथ में एक लीडरशिप की काबलियत होनी चाहिए। काबलियत ऐसी नहीं कि दूसरे को बोलने का मौका न दे सके। एक अच्छी लीडरशिप पूरे ग्रुप को लेकर चलती है और सबको बोलने का मौका देता है। इसमें भी शब्दों का नॉलेज इंपॉर्टेंट है, इसके साथ ही हमें लगातार अभ्यास करने की जरूरत है।

Interview

इंटरव्यू में हमें कई बातों को ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे पहले हमें अपने आपको कैसे प्रेजेंट करते उसे पर फोकस करना होता है। आप किस तरह से मैनेजमेंट के लोगों के सामने प्रस्तुत होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा सुनने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि प्रश्न का जवाब दे सके। आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन दिए हैं, उस पोस्ट के बारे में बेहतर जानकारी हो सके, ताकि सेलेक्टर्स निगेटिव न सोच सकें.     

स्टूडेंट को कॉलेज चुनने से पहले उसके बारे में जानने की भी जरूरत है। उसके टीचर कितने अनुभवी हैं यह जानकारी ले कर ही कॉलेज का चयन करें।

अक्षित कुशल, मैनेजर।

स्टूडेंट फ्यूचर को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य निर्धारित करें। किसी के दबाव में आकर कोर्स की तैयारी नहीं करें।

प्रो केबीएस कृष्ण मोहन एसोसिएट प्रोफेसर व चेयरमैन प्लेसमेंट।

स्टूडेंट अपने कांफिडेंस को डेवलप करने की कोशिश करें ताकि कांपटीशन की तैयारी में प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़े।

प्रो। ए रॉय, एलएएमआर ग्रुप ऑफ कंपनी।

मैनेजमेंट फील्ड में यूथ का फ्यूचर ज्यादा है। क्योंकि आज के यूथ प्राइवेट जॉब को फस्र्ट प्रायरिटी देते हैं।

डीके पांडे, आईटीएस, गाजियाबाद।

    

कॉलेज को चुनने के पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करें। आज के समय में हर कॉलेज अपने आप को नंबर वन मानता है।

प्रो रिपुदमन, आईआरसी, गाजियाबाद.

National News inextlive from India News Desk