-देश के नामी डॉक्टर देंगे फ्री सेवा, मुफ्त में मिलेगी विशिष्ट सुविधाएं

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्क्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: भोजपुरवासियों को उच्च्च स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस 17 सितंबर को पहुंचेगी और 20 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। जिसमें देश के नामी डॉक्टर लोगों को फ्री में सेवा देंगे। साथ ही कई विशेष सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला जन सम्पर्क ऑफिस की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी दी गई है कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजपुर जिला के आरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य प्रशासन और इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन की सहमति से 17 सितंबर से 6 अक्टूबर तक मोबाइल अस्पताल के रूप में कैम्प लगेगा। जिसमें देश के योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की टीम फ्री में इलाज करेंगे। यह दुनिया की पहली अस्पताल-ऑन-रेल सेवा है, जिसमें 7 कोच लगे हैं। ट्रेन में स्पॉट डायग्नोस्टिक, मेडिकल और शल्य चिकित्सा आदि की सुविधाएं भी फ्री में उपलब्ध होंगी। आरा डीएम संजीव कुमार ने लोगों के इलाज की व्यवस्था के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अफसरों को पत्र देकर दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।