इमरजेंसी अलार्म से कोर्ट कैंपस में अफरा-तफरी

आधे घंटे बाद दोनों को निकाला गया बाहर

कोर्ट में जा रहे इलाहाबाद हाई कोर्ट के दो जस्टिस बुधवार की सुबह लिफ्ट में आधा घंटा तक कैद रहे। कारण था टेक्निकल फाल्ट के चलते लिफ्ट का बंद हो जाना। इमरजेंसी अलार्म बज जाने से कोर्ट कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सक्रिय हुए लिफ्ट का मेंटेनेंस देखने वाले कर्मचारियों ने टेक्निकल फाल्ट दूर करके दोनो जजो को बाहर निकाला।

बताया जाता है कि दोनों जजों जस्टिस शबीहुल हसनैन और जस्टिस केपी सिंह को कोर्ट संख्या 58 में जाना था। इस लिफ्ट का शुभारंभ कुछ दिन पहले ही हुआ है। यह कोर्ट के ठीक बगल में लगी है। दोनो जज लिफ्ट में चढे़ तो वह चलने के कुछ सेकेंड बाद ही बीच में खराब हो गई। लिफ्ट खराब होने से इमरजेंसी एलार्म बजने लगा तो लोगों का ध्यान उधर गया। लिफ्ट का मेनटेनेंस करने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया। लगभग आधा घंटा की मशक्कत के बाद दोनों न्यायाधीशों को सकुशल बाहर निकला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।