एक वीक से जारी पॉवर क्राइसिस थमने का नाम नहीं ले रही। थर्सडे रात एक बजे गई लाइट 12 घंटे बाद फ्राइडे दोपहर में आई। लोगों को पानी व दूसरे प्रॉब्लम्स से अलग जूझना पड़ा।

Inverter ने भी दम तोड़ा

थर्सडे की सुबह विकास नगर, बीमा विहार, लखनपुर, अवधपुरी, आजादनगर आदि मोहल्लों की गई लाइट शाम को आई। देर रात सवा एक बजे फिर विकास नगर फीडर के ब्रेकर से धुआं उठने लगा और फिर सप्लाई बंद हो गई। पॉवर क्राइसिस और जेनरेटर के शोर ने लोगों नींद उड़ा दी। सुबह होते-होते इनवर्टर ने भी दम तोड़ दिया। इधर सुबह पानी की टंकियां भी खाली हो गईं। लाइट फ्राइडे की दोपहर डेढ़ बजे के करीब आई। विकास नगर, लखनपुर, अवधपुरी, दीनदयाल नगर, सूर्य विहार, ख्यौरा, आजाद नगर आदि मोहल्लों में एक वीक से पॉवर क्राइसिस की न्यूज आई नेक्स्ट में पब्लिश हुई तो हडक़ंप मच गया। केस्को एमडी रितु माहेश्वरी ने लापरवाही करार देते हुए पॉवर क्राइसिस पर एक्सियन एके गौतम से स्पष्टीकरण मांगा है। आरपीएच ग्र्रिड से जुड़े सबस्टेशन ब्रेकडाउन की वजह से बंद हो गए.