मेकिंग चार्ज पर 20 से 50 परसेंट तक डिस्काउंट

लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड, सर्राफा मार्केट बेहतर होने की उम्मीद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बाय वन गेट टू का ऑफर अभी तक मॉल में कपड़ों व ग्रॉसरी पर दिया जाता था। लेकिन इस बार दीपावली पर पहली बार बाय वन गेट टू डायमंड ज्वैलरी का ऑफर कस्टमर्स को दिया जा रहा है। न्यू सिसोदिया ज्वैलर्स द्वारा इस ऑफर को दिया जा रहा है। अन्य ज्वैलर्स व ब्रांडेड कंपनियां भी जबर्दस्त ऑफर दे रही हैं। मेकिंग चार्ज पर 20 से 50 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मार्केट में है जबरदस्त ऑफर

धनतेरस पर सोने और गहनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। कल सोमवार को धनतेरस है। बाजार तैयार है। ज्वैलर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए। क्योंकि इस बार ज्वैलरी मार्केट में जबर्दस्त ऑफर दिए जा रहे हैं।

कस्टमर्स को दिए जा रहे ऑफर

- गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 से 30 परसेंट का डिस्काउंट

- गोल्ड के रेट के अनुसार प्रति दस ग्राम पर 2000 का डिस्काउंट

- डायमंड पर बाय वन, गेट टू का ऑफर

मार्केट में न्यू ज्वैलरी कलेक्शन

1. टैम्पल ज्वैलरी

2. इटैलियन ज्वैलरी

3. राजस्थानी ज्वैलरी

4. जड़ाऊ ज्वैलरी

5. कुंदन ज्वैलरी

6. टर्की का नेकलेस

खरीदने से पहले जानकारी जरूरी

- सोने की खरीदारी से पहले शहर में सोना-चांदी का रेट पता कर लें

- मेकिंग चार्ज और जीएसटी का अलग से ब्योरा लें

- दिवाली ऑफर के चलते कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 20 से 30 परसेंट फ्री का ऑफर दे रहे हैं

- ज्वेलरी या सिक्के खरीदते वक्त शुद्धता का पता लगा लें

- 24 कैरट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनते

- ज्वैलरी 18-22 कैरेट के सोने से बनाई जाती है। इसके साथ अन्य धातुएं मिक्स करके आभूषण तैयार किए जाते हैं

- हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें।

- सभी कैरेट का हॉलमार्क अलग होता है

कैरेट के अनुसार हॉलमार्क का नंबर-

22 कैरेट पर 916

21 कैरेट पर 875

18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

सोने पर न टैक्स लगेगा, न जब्त होगा, यदि

- सोना या गहना घोषित आय से खरीदा गया हो

- छूट के दायरे में आनेवाली खेती की आय से खरीदा गया हो

- पुश्तैनी सोना या गहना हो, जिस पर कानूनन आपका हक हो

- घरेलू बचत या ऐसी आमदनी से खरीदा गया हो, जिसका हिसाब आपके पास हो

- किसी भी सीमा तक कानूनी रूप से वैध सीमा तक सोना रखने पर कोई प्रतिबंध नहीं

रविवार को ज्वैलरी और गोल्ड का का रेट

24 कैरेट गोल्ड- 32,400 रुपया प्रति दस ग्राम

22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी- 30,200 प्रति दस ग्राम

चांदी- 39,000 रुपये किलोग्राम

मार्केट में मंदी छाई हुई है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सर्राफा व्यापारियों को धनतेरस और दीपावली से बहुत उम्मीद है। सहालग का मौसम होने के कारण खरीददारी अच्छी हो सकती है।

दिनेश सिंह

उपाध्यक्ष, प्रयाग सर्राफा मंडल

तनिष्क में कस्टमर्स के लिए सबसे बेस्ट कलेक्शन अवेलेबल है, जो एक नजर में लोगों को पसंद आ रहे हैं। गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अजमत सिद्दीकी

तनिष्क

इस बार दीपावली पर हम कस्टमर्स के लिए टर्की का नेकलेस लेकर आए हैं, जो बहुत पसंद आएगा। वहीं डायमंड पर बाय वन गेट टू का ऑफर दिया जा रहा है। यानी अगर ज्वैलरी में डायमंड का रेट 20 हजार रुपये है तो 20 हजार रेंज में दूसरी डायमंड ज्वैलरी ली जा सकती है।

उत्कर्ष सिंह

न्यू सिसोदिया जेम्स एंड ज्वैलर्स

सिविल लाइंस

हम कस्टमर्स को डायमंड पर 50 परसेंट और गोल्ड पर 20 परसेंट मेकिंग चार्ज डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा इस बार बेहतरीन ज्वैलरी कलेक्शन मंगाए गए हैं, जो एक नजर में पसंद आएंगे।

अभिनव सिंह

राजवंश ज्वैलर्स

सिविल लाइंस