लाइटवेट ज्वेलरी का बढ़ा मार्केट
वेडिंग सीजन करीब आते ही जमशेदपुरआईट्स में गोल्ड शॉपिंग की रफ्तार तेज हो गई है। लोगों के लिए राहत की बात यह है कि कम दाम में हैवी लुक की ज्वेलरी मिल रही है। ऐसे में सौदा बुरा नहीं लगता। बिष्टुपुर स्थित तनिष्क ज्वेलरी के अयान दास ने बताया कि गोल्ड हर कोई खरीदना चाहता है, पर रेट हाई होने की वजह से उनकी ये एक्सपटेशन पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में मैक्सिमम कस्टमर्स लाइटवेट ज्वेलरी ज्यादा प्रीफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5 ग्राम की एक लाइटवेट ज्वेलरी की बनावट कुछ इस तरह की जाती है कि उसका लुक 8 से 10 ग्राम की ज्वेलरी के जैसा हो जाता है। लाइटवेट ज्वेलरी का एक पूरा सेट जहां लगभग 90000 रुपए में आता है, वहीं सेम लुक के हैवी सेट की कीमत करीब 1,80000 रुपए है।

Booking हुई start
गोल्ड का डाउन मार्केट वेडिंग सीजन शुरू होने के साथ ही कस्टमर्स की इंक्वायरी से भर चुका है। दयालजी ज्वेलर्स के ऑनर चेतन अडेसा ने बताया कि 21 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलने वाले  वेडिंग सीजन के दौरान गोल्ड का मार्केट बहुत अच्छा रहने की पासिबलिटी है। इस बीच 13 मई को आने वाले अक्षय तृतीया को लेकर भी बाजार में काफी तेजी है। इंडिया के लोग गोल्ड को लेकर सबसे ज्यादा क्रेजी हैं। गीताजंलि ज्वैलर्स के मैनेजर धनंजय ने बताया कि हमारी कंट्री में सबसे ज्यादा गोल्ड कंज्यूमर्स हैं।

For a happy married life
एक ब्यूटीफुल मेटल होने के साथ-साथ गोल्ड का धार्मिक महत्व भी है। ज्योतिषाचार्य पंडित सुधानंद झा ने बताया कि गोल्ड पावर और स्टेटस का साइन है। सोना मंगल और बृहस्पति ग्रह का मैटल माना जाता है और मैरिड लाइफ के सक्सेस के लिए ये दोनों ग्रह बहुत इम्पॉर्टेंट होते हैं। गोल्ड ज्वेलरी में मंगलसूत्र और टीका सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंस है।

'फैशन दिन पर दिन चेंज हो रहा है। ऐसे में लोग एक हेवी वेट की सेट की बजाए लाइट वेट के हैवी लुक वाले 3-4 सेट लेना प्रीफर करते हैं.'
-अयान दास,  तनिष्क ज्वेलर्स, साकची

'इन दिनों गोल्ड रेट में गिरावट और वेडिंग सीजन की वजह से लोगों का फुटफॉल काफी अच्छा है। इसलिए बिजनेस भी बढ़ा है.' 
 -चेतन अडेसरा, ओनर, दयालजी ज्वेलर्स बिष्टुपुर  

'आज की महंगाई में लाइटवेट ज्वेलरी बजट में बिल्कुल फिट बैठती है। इन्हें कैरी करना बहुत ही ईजी होता है.'
-रिचा श्रीवस्तव, न्यू बाराद्वारी

Report by: jamshedpur@inext.co.in