जीएसटी की तरह ई-वे बिल में भी है कोड वर्ड, व्यापारियों को जानना जरूरी

ALLAHABAD: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम लागू होने के बाद वही व्यापारी आसानी से व्यापार कर पा रहे हैं जो जीएसटी के नियम और कोड वर्ड को समझते हैं। ई-वे बिल में भी पोर्टल पर जीएसटी की तरह ही कई कोड वर्ड दिए गए हैं। ई-वे बिल जेनरेट करने के लिए कोड वर्ड की जानकारी जरूरी है। सेल्स टैक्स के अधिकारी हों या सीए अथवा वकील सभी जीएसटी से लेकर ई-वे बिल प्रक्रिया में कोड वर्ड का ही प्रयोग करते हैं।

ई-वे बिल के ये हैं कोड वर्ड

एपीआई - अप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस

जीएसपी- गुड्स एंड टैक्स सर्विस सुविधा प्रोवाइडर

जीएसटीआईएन- गुड्स एंड सर्विस टैक्स आईडेंटीफिकेशन नंबर

एचएसएन- हारमोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेनक्लेचर

आईसीटी- इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

एमआईएस- मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

आरएफआईडी- रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस

क्यूआर- क्विक रिस्पांस

एसकेडी- सेमी नॉक्ड डाउन

सीकेडी- कम्प्लीट नॉक्ड डाउन

ईबीएन- ई-वे बिल नंबर

ईडब्ल्यूबी- ई-वे बिल

यूआरपी- अन रजिस्टर्ड पर्सन

जीएसटी और ई-वे बिल के कोड वर्ड को समझना और जानना व्यापारियों के लिए जरूरी है। इसकी जानकारी होने पर ही वे आसानी से व्यापार कर सकते हैं।

महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष, कैट