-चुनावी तैयारियों के मद्देनजर गैर राज्य से आई भारी मात्रा में शराब की 40 पेटियां क्राइम ब्रांच ने पकड़ी

- शराब तस्कर गिरोह के चार मेम्बर, बोलेरो व भारी मात्रा में शराब बरामद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चुनावों की घोषणा होने के साथ ही दूसरे राज्यों से सस्ते रेट पर शराब की बड़ी खेप मंगवाकर वोटरों से लेकर पार्टी वर्करों में बांटने का खेल शुरू हो गया है। कुछ इसी तरह के खेल को अंजाम दिए जाने के लिए दूसरे राज्य से भारी मात्रा में लाई जा रही अवैध शराब को चुनावों से पहले क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को सारनाथ क्षेत्र से पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए शराब तस्करों के पास तस्करी में यूज होने वाली बोलेरो, 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को भी पकड़ा है।

अरुणाचल की है शराब

इस सन्दर्भ में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई के लिए थी लेकिन उसे तस्करों ने यूपी में सप्लाई करने की तैयारी की थी। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह को सूचना मिली कि अंतरजनपदीय गिरोह के कुछ शातिर एक बोलेरो में भारी मात्रा में अवैध शराब सप्लाई करने आने वाले हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम सारनाथ एसओ राजेश कुमार सिंह के साथ चौाराहे पर वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो को रोकने की कोशिश की गई तो चालक उसे शहर की ओर तेजी से भगाने लगा। जिसे घेराबंदी कर चार तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में चारों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कुछ लोगों ने शराब मंगाई थी। गिरफ्तार तस्करों में जंसा के कुंडरिया निवासी अनिल गिरी, जलालपुर (जौनपुर) के नेवादा गांव का प्रवेश कुमार सिंह उर्फ डंपी, चोलापुर के भोहर निवासी संजीव कुमार बेनवंशी व आशीष मिश्रा शामिल हैं।