हालाँकि बच्चों के प्रोफ़ाइल डिफॉल्ट सेटिंग पर चलेंगे जिसमें उनकी निजी जानकारियाँ कम ही साझा की जाएंगी जबकि सुरक्षा संबंधी लिंक प्रमुखता से होंगे.

बच्चों द्वारा वेबसाइट के संबंध में की गई मदद की अपीलों का निपटारा भी अलग से ही किया जाएगा.

वेबसाइट का यह फ़ैसला उच्च शिक्षा संस्थानों को पेज बनाने का विकल्प देने के एक दिन बाद आया है.

ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर बर्नी होगान का कहना है कि इससे बच्चों को अपने पेशेवर और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल अलग-अलग रखने का विकल्प मिलेगा. वे फ़ेसबुक पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किए गए प्रोफ़ाइल से अलग लिंक्ड-इन पर एक पेशेवर प्रोफ़ाइल बना सकेंगे.

'पुरुष फ़ौजी' ने लिंक्ड-इन पर की महिला होने की घोषणा

फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल

उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर नियोक्ताओं द्वारा उम्मीदवारों को नौकरी देते वक्त उनके फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल को देखने का विरोध करता हूँ. इससे ग़ैर इरादतन भेदभाव का ख़तरा बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है. "

हालाँकि वे ये भी मानते हैं कि बच्चे फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल या गेम खेलने के लिए प्रोफ़ाइल बनाकर लिंक्ड-इन कम्युनिटी के लिए बाधा भी बन सकते हैं. लिंक्ड-इन पर 22 करोड़ से अधिक प्रोफ़ाइल हैं.

वे कहते हैं, "आप एक फ़र्ज़ी प्रोफाइल के ज़रिए नौकरी नहीं पा सकते."

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और फ़्रेंच बिज़नेस स्कूल इनसीड ने लिंक्ड-इन पर अपने पेज बना भी लिये है.

लिंक्ड-इन के यूनिवर्सिटी विभाग की प्रमुख क्रिस्टीना एलन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यूनिवर्सिटी पेज कॉलेज चुनने का फ़ैसला लेने में छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे.

International News inextlive from World News Desk