रोनाल्डो-मैसी में रिकॉर्ड की जंग जारी

स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच रिकॉर्ड तोड़ने की जंग जारी है. दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले शनिवार को ही 23वीं हैट्रिक मारी है. वहीं लियोनल मैसी ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के चार मैचों में तीसरी हैट्रिक मारकर 21वीं हैट्रिक मार ली है. उल्लेखनीय है कि मैसी ने 21वीं हैट्रिक की मदद से अपनी टीम बार्सिलोना को 5-1 से मैच जिता दिया है.

400 गोल का आंकडा़ पार

रोनाल्डो ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 400 गोल मारने का का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. इस्पानयोल क्लब के खिलाफ खेलते हुए मैसी ने हैट्रिक मारकर मैच बार्सिलोना के हिस्से में डाल दिया. इस मैच में बार्सिलोना ने इस्पानयोल क्लब को 5-1 से हरा दिया. इस मैच में मैसी ने 45वें मिनट में पहला गोल, 50वें मिनट में दूसरा गोल और 81वें मिनट में गोल मारकर अपनी टीम के लिए 400 से ज्यादा गोल मारने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बढ़ गई बार्सिलोना की रेटिंग

स्टार फुटबॉलर मैसी के नित नए बनते रिकॉर्ड्स के साथ ही बार्सिलोना की रेटिंग में भी सुधार हुआ है. इस मैच में इस्पानयोल क्लब को 5-1 से हराने के बाद बार्सिलोना के 34 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही बार्सिलोना एटलेटिको को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अब बार्सिलोना को सिर्फ रियाल मैड्रिड से भिड़ना है जो 36 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk