patna@inext.co.in

PATNA: शराबबंदी के बाद भी राजधानी में शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. स्थिति ये है कि पटना में शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग से भी नहीं चूक रहे हैं. शुक्रवार को बाढ़ पुलिस तस्करों को पकड़ने गई थी. इस दौरान वो लोग भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो शराब तस्करों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए पांच आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है.

दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा

बाढ़ पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली तस्कर भारी मात्रा में ट्रेन से शराब लेकर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने बाजार समिति से करीब 100 मीटर दक्षिण में घेराबंदी कर लिया. पुलिस को देखते ही तस्कर वहां से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया. पुलिस जब उनके पीछे दौड़ी तो भाग रहे आरोपियों में से एक ने फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने अपना बचाव करते हुए पीछा करती रही. इसी बीच आरोपियों ने फिर से एक फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. आरोपियों ने पुलिस पर करीब 12 राउंड फायरिंग किया. वहीं पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए महज दो राउंड ही फायर की और पांच आरोपियों को पकड़ लिया.