शराबबंदी पूरी दुनिया में है फेल
ऋषि ने ट्वीट किया कि वाह नीतीश कुमार, शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए मात्र पांच साल? इस तरह से तो बिहार को फायदे से ज्यादा नुकसान होगा। ऋषि कपूर ने आगे लिखा कि अब अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा क्योंकि पूरी दुनिया में शराबबंदी फेल रही है। नीतीश कुमार को सलाह देते हुए उन्होंने लिखा है कि जागो! नीतीश कुमार आपको तीन हजार करोड़ रुपए रेवन्यू का नुकसान होगा।


नीतीश का बड़ा फैसला
बिहार कैबिनेट ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी पर अपनी मुहर लगा दी। कैबिनेट ने यह फैसला किया कि राज्य में अब देसी के साथ विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लागू होगा। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य में देसी और मसालेदार शराब पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन, अब अंग्रेजी शराब पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। नीतीश कुमार ने कहा था कि शराबबंदी के लिए बिहार पूरे देश में उदाहरण बनेगा। बिहार में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ ही ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब शराब पीने व बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नई उत्पाद नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार में होटलों और बार में शराब नहीं मिलेगी। यह केवल मिलिट्री कैंटीन में उपलब्ध रहेगी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk