-एक तस्कर दबोचा, दो फरार, शराब की कीमत उन्नीस लाख बताई जा रही

-शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी, फरार आरोपित पटियाला व हरदोई के हैं रहने वाले

>BAREILLY

खाद की बोरियों में छिपाकर बिहार को तस्करी कर ले जाई जा रही हरियाणा ब्रांड की 405 पेटियां बरामद कर ली है। शराब ट्रक से ले जाई जा रही थी। बिथरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक के साथ एक शराब तस्कर को भी दबोच लिया। जबकि दो तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बाजार में शराब की कीमत बीस लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस को देखते ही दौड़ाया ट्रक

रजऊ परसपुर तिराहे पर दोपहर को एसओ राजेश सिंह, चौकी इंचार्ज बलिस्टर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने फरीदपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने वाहन से पीछा किया तो दो तस्कर ट्रक से कूदकर फरार हो गए। जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक से 405 पेटी बरामद हुईं, जिनमें 14112 पव्वे और 1332 बोतलें थीं। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर राजेश सिंह निवासी कोठी नंबर 111 कॉर्मिशयल नगर थाना पड़ाव जिला अंबाला बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। उसके साथ गौरव निवासी मंजीत नगर जिला पटियाला व दीपू निवासी शाहबाद जिला हरदोई थे।