मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट एंबुलेंस में मिली शराब की पेटियां

डांस के दौरान चिकित्सकों में हुई मारपीट, अव्यवस्था

एंबुलेंस में शराब

 

मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में हुए एल्यूमिनी मीट समारोह में एंबुलेंस का प्रयोग शराब रखने के लिए किया जा रहा था। निजी सेंटरों की एंबुलेंस में कई पेटी शराब ढोई गई। इस बारे में आयोजकों का कहना कि सरकारी एंबुलेंस नहीं थी।

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस से ढोई शराब और पार्टी में नचाया रूसी बेली डांसर,हुई मारपीट

हुई मारपीट

कार्यक्रम में 1992 बैच के आयोजक डॉक्टर्स व 1997 बैच के नॉन मेडिको स्टॉफ के बीच डीजे पर डांस को लेकर जमकर विवाद हुआ व मारपीट भी हुई। मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शंात किया। इस दौरान रशियन डांसर के बैली डांस को लेकर भी काफी विवाद हुआ। वहीं आयोजन के दौरान तमाम अव्यवस्थाएं भी फैली रही।
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस से ढोई शराब और पार्टी में नचाया रूसी बेली डांसर,हुई मारपीट

रशियन डांसर का शो हर साल होता हैं इसमें कुछ गलत नहीं हैं। एंबुलेंस में शराब के मामले पर डीजीएमई के यहां से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। मुझे मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अपने स्तर से जांच के निर्देश दे दिए हैं।

- डॉ। एस.के। गर्ग, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज

 

एंबुलेंस में शराब ढोना अपराध हैं। मामला संज्ञान में आ गया हैं। जांच कराई जा रही है।

- धर्मेंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर आबकारी विभाग, मेरठ