कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
1. अजीत वाडेकर :- अजीत वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। वह पहले ऐसे व्यक्ित थे जिन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। वाडेकर ने 1992 से लेकर 1996 तक कोच की भूमिका निभाई।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
2. संदीप पाटिल :- संदीप पाटिल मौजूदा समय में बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख हैं। लेकिन साल 1996 में वह कुछ महीनों के लिए भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं। यही नहीं पाटिल केन्याई टीम के कोच भी रह चुके हैं।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
3. मदन लाल :- भारतीय टीम के जाने-माने आलराउंडर मदन लाल को एक साल 1996-97 तक टीम का कोच बनाया गया था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
4. अंशुमान गायकवाड़ :- अंशुमान इकलौते ऐसे व्यक्ित हैं जिन्हें दो बार भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। पहली बार उन्हें 1997-99 के बीच यह जिम्मेदारी मिली। बाद में साल 2000 में कुछ महीनों के लिए उन्हें फिर से कोच पद प्रदान किया गया था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
5. कपिल देव :- टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और भारत को 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कपिल देव टीम के कोच पद की जिम्मेदारी उठा चुके हैं। कपिल का यह कार्यकाल एक साल के लिए 1999-2000 तक था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
6. जॉन राइट :- साल 2000 के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा बदलाव आया। बीसीसीआई ने पहली बार किसी विदेशी खिलाड़ी को भारतीय टीम को कोच बनाया था। यह कोई और नहीं न्यूजीलैंड के भूतपूर्व खिलाड़ी जॉन राइट थे। जॉन राइट का कार्यकाल सबसे लंबा चला, उन्होंने 2000 से लेकर 2005 तक कोच की जिम्मेदारी उठाई।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
7. ग्रेग चैपल :- टीम इंडिया के सबसे विवादित कोच रहे ग्रेग चैपल भूतपूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। चैपल और गांगुली के साथ विवाद काफी चर्चित रहा था। हालांकि चैपल का कार्यकाल 2005 से 2007 तक रहा था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
8. गैरी किर्स्टन :- भूतपूर्व साउथ अफ्रीकी प्लेयर गैरी किर्स्टन टीम इंडिया के लिए सबसे लकी कोच रहे। गैरी कस्टर्न के कार्यकाल में ही भारत ने 2011 वर्ल्डकप जीता था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
9. डंकन फ्लेचर :- डंकन फ्लेचर जिंबाब्वे के खिलाड़ी रह चुके थे। उन्हें 2011 से 2015 तक भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था।

कपिल के जाते ही टीम को लगा था विदेशी कोच का चस्‍का,ये हैं टीम इंडिया के 10 कोच
10. रवि शास्त्री :- साल 2015 के बाद से अभी तक कोई भी ऑफिशियल कोच नहीं रहा है। हालांकि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री प्लेयर्स की कोचिंग किया करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk