RANCHI: राजधानी में झारखंड लिटरेरी फेस्टिवल शनिवार को शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से दो दर्जन से अधिक कलमकार हिस्सा ले रहे हैं। लिटरेरी मीट का उद्घाटन प्रख्यात लेखक रस्किन बॉन्ड और उदय प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। आड्रे हाउस में शुरू इस कार्यक्रम में झारखंड के आधे दर्जन साहित्यकार समेत नेशनल लेवल के राइटर हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को लगभग 6 सेशन हुए। इनमें सोशल मीडिया की हिंदी और उर्दू साहित्य में भूमिका को लेकर परिचर्चा होगी। वहीं, शाम को प्रख्यात सूफी गायिका रेखा भारद्वाज अपने सुरों से समां बांधा। रविवार को सात अलग-अलग सेशन होना है।

इन शख्सियतों का जुटान

दो दिनों तक चलने वाले साहित्यकारों के इस महाजुटान में रस्किन बांड, उदय प्रकाश, आशुतोष चतुर्वेदी, हुसैन हैदरी, सत्य व्यास, नीलोत्पल मृणाल, आलोक राय, महादेव टोप्पो, रक्षंदा जलील, संजय सहाय, बालाजी विट्ठल, रेखा भारद्वाज, अब्दुल्लाह खान, निरंजन अयंगर, विद्या शाह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश समेत कई शख्सियतें हिस्सा ले रही हैं।