- सुबह से शाम तक छाई रही बदली

- कुछ मिनटों के लिए निकली धूप, खुशगवार रहा मौसम का मिजाज

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज मंगलवार को भी राहत भरा रहा। बादल कहीं झमाझम बरसे, तो कहीं छिटपुट बारिश कर आगे बढ़ लिए। इसकी वजह से दिन भर मौसम के मिजाज में थोड़ा राहत रही, लेकिन प्रॉपर बारिश न होने से लोगों को उमस से दो-चार होना पड़ा। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार हैं। आगे भी कुछ इलाकों में बारिश होगी, तो वहीं कुछ जगह बदली और धूप की संभावना है। 29 और 30 जुलाई को अच्छी बारिश के आसार हैं।

सुबह से छाए रहे बादल

मौसम के तेवर सुबह से ही नरम नजर आए। सुबह हल्की सी धूप हुई, लेकिन इसके बाद फिर बादल छा गए। दोपहर तक सूरज और बादल की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर बाद बादलों ने सूरज को पूरी तरह से ढंक लिया और इससे बदली हुई और लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि ह्यूमिडिटी ज्यादा होने से उमस ने लोगों को परेशान जरूर किया। मौसम के इस तेवर की वजह से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में थोड़ा उछाल देखने को मिला। मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां रहा, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।