मखदूमपुर : जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री व 'हम' अध्यक्ष

जहानाबाद जिले की अहम सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कब्जा है। मौजूदा दौर में राजद के शीर्ष महादलित चेहरों में शुमार मांझी एक बार फिर इस सीट से ताल ठोंक रहे हैं। इस बार वे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के उम्मींदवार हैं। फिलहाल चल रही मतगणना के अनुसार सभी पार्टियों के आये रूझान में जदयू 66, राजद 63, भाजपा 62, कांग्रेस 12, लोजपा 10, रालोसपा 05, और मांझी की 'हम' 05 व अन्य 06 पर हैं। मखदूमपुर और इमामगंज सीट से मांझी अभी आगे ही हैं।

नितीश कुमार, बिहार के पूर्व सीएम, महागठबंधन   

चुनाव में सामने आई महागठबंधन में तीन पार्टियां हैं। जनता दल यूनाईटेड, आरजेडी और कांग्रेस। इसमें भी सबसे अहम किरदार जदयू का है। इस महागठबंधन ने बिहार के पूर्व सीएम नितीश कुमार को अपना नेता माना है और नितीश को ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश करके चुनाव लड़ रहा है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk