टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एक बड़े स्कोर की आस में बैटिंग करने उतरे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए। मैच की चौथी गेंद पर ही श्रीलंकाई बॉलर धम्मिका प्रसाद ने मुरली विजय को शून्य पर ही एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहला झटका दे दिया। हालांकि इसके बाद अजिंक्य राहणे ने भी भारतीय फैंस को निराश किया। रहाणे 4 रन के निजी स्कोर पर प्रसाद की गेंद पर करुणारत्ने को कैच देकर चलते बने।

कोहली अभी क्रीज पर मौजूद
भारत को दो शुरुआती झटके लगने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और केएस राहुल ने पारी को संभाला। हालांकि इस दौरान कोहली और राहुल ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और सभी श्रीलंकाई बॉलरों को डटकर सामना किया। लंच तक कोहली (47) और राहुल (38) रन बनाकर खेल रहे हैं। गौरतलब है कि गॉल में हुआ पहला टेस्ट मैच भारत के हाथों से फिसल गया। पहले टेस्ट मैच में भारत जीतते-जीतते 63 रनों से हार गया। अब ऐसे में यह टेस्ट मैच भारत को हर हाल में जितना होगा।

भारत : विराट कोहली (कैप्टन), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कैप्टन), दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, धम्मिका प्रसाद, थारिंदु कौशल और दशमंता चमीरा।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk