306 पर सिमटी श्रीलंकाई पारी
चायकाल तक श्रीलंका का स्कोर 297 पर 7 विकेट था, इसके तुरंत बाद मैच शुरु होते ही मिश्रा ने जेहान मुबारक (22) को भी बोल्ड कर दिया। वहीं, अश्विन ने नौवां विकेट हासिल किया जबकि मिश्रा ने अपने चौथे विकेट के रूप में श्रीलंकाई पारी का अंतिम विकेट गिराया और 306 रन पर पूरी श्रीलंकाई पारी सिमट गई। भारत की तरफ से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि अश्विन और इशांत ने दो-दो विकेट झटके जबकि उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। भारत ने अपना पहला विकेट महज तीन रन पर गवां दिया। इस मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले लोकेश राहुल सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। उन्हें धमिका प्रसाद ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

एंजेलो मैथ्यूज ने लगाई सेंचुरी

श्रीलंका की पहली पारी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का रोल अहम रहा। मैथ्यूज ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया। हालांकि लंच के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने मैथ्यूज (102) को आउट करके मैच में भारत की वापसी कराई है। फिलहाल श्रीलंका ने 105 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना लिए हैं। थरिंदु कुशाल 8 और रंगना हेराथ 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मैथ्यूज ने करियर का पांचवा शतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में 167 गेंदों का सामना किया और 12 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। उन्हें बिन्नी ने विजय के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया। चांदीमल (11) को ईशांत ने राहुल के हाथों झिलवाया। धम्मिका प्रसाद (3) को मिश्रा ने स्लिप में रहाणे के हाथों की शोभा बनाया।

साझेदारी काम आ गई
श्रीलंका ने तीसरे दिन अपनी पारी तीन विकेट खोकर 140 रन से आगे बढ़ाई। थिरिमाने और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 127 रन की साझेदारी की। थिरिमाने ने करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लांग ऑफ पर एक रन दौड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। थिरिमाने ने अपनी पारी में पांच चौके जमाए हैं। ईशांत ने लंच के बाद जल्द ही थिरिमाने (62) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk