Agrites का टेस्ट हुआ चेंज

शादी-पार्टीज में डांस ग्र्रुप या लाइव शोज ऑर्गनाइज करना पहले मेट्रो सिटीज का चलन हुआ करता था। मार्केट एक्सपर्ट बलदेव साहनी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बंगलूरू में ये आम बात है। अब आगरा भी लगाता है कि मेट्रो सिटी के रूप में डिवेलप हो रहा है। ऐसे में आगराइट्स का टेस्ट भी चेंज हो गया है। इसके चलते सिटी में तेजी से ऐसे पार्टीज और शो ज्यादा ऑर्गनाइज हो रहे है।

पसंद है light music

खंदारी स्थित फनटूस म्यूजिकल इंस्टीट्यूट के देव शर्मा ने बताया कि  पांच से छह साल पहले डीजे का ट्रेंड शुरु हुआ था। शुरुआत में लोगों को हाई म्यूजिक साउंड खूब भा रहा था। लेकिन तेज आवाज के साउंड को आगराइट्स ज्यादा पचा नहीं सके। इसके चलते वेडिंग और पार्टीज में हेवी म्यूजिक उन्हें बोर करता है। इसके चलते लाइव शो में लो म्यूजिक उन्हें ज्यादा पसंद आया।

 आधा दर्जन इंस्टीट्यूशंस

फंक्शन में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट और डांस ग्र्रुप्स प्रोवाइड कराने वाली सिटी में आधा दर्जन से ज्यादा इंस्टीट्यूशंस है। उनमें से दो ग्र्रुप ऐसे है। जो वेडिंग में लेडीज संगीत और अदर्स फंक्शन के हिसाब से प्रोग्र्राम ऑर्गनाइज करते हैं। ऑर्गनाइजर देव शर्मा ने बताया कि अगर वेडिंग में लेडीज संगीत ऑर्गनाइज करना है, तो इसके लिए कोरियोग्र्राफर उस घर की लेडिज से संबंधित सांग्स पर डांस करने की जानकारी लेता है। फंक्शन से दो तीन पहले से ही उनकी पसंद के सांग पर डांस स्टेप सिखता है।

 Month में 20 से 25 show

 सिटी में ऐसे शो कराने का कल्चर इतना डेवेलप हो गया है कि सीजन पर महीने भर में 20 से 25 शोज का कांट्रेक्ट आसानी से मिल जाता है। ऑफ सीजन में इसका आंकडा पांच से छह रह जाता है।

Dance groops के singal rate

फनटूस की डायरेक्टर हेमा शर्मा ने बताया कि फंक्शन में ऐसे शो की शुरुआत 20 से होती है। इससे ऊपर कस्टमर की रिक्वायरमेंट के हिसाब से इसका बजट पांच तक पहुंच जाता है। उन्होंने ने बताया कि सिटी में ऐसी दर्जनों फेमिलीज हैैं। जो अपना बजट लाख रुपए से ऊपर रखते है। अगर एवरेज की बात करें, तो सिटी में 50 हजार से एक लाख रुपए के शो ज्यादा ऑर्गनाइज होते है।

live band groops के rate

-10 से 50 हजार के प्रोग्र्राम में लोकल सिंगर्स को बुलाया जाता है।

-50 से दो लाख में एलबम के सिंगर्स बुलाए जाते हैैं। जो कम पॉपुलर हो।

-दो से पांच में ऐसे सिंगर्स को बुलाया जाता है। जो वेल नोन हो।

-5 से ऊपर में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स को बुलाया जाता है।

(सभी शोज में सिंगर्स और कोरियोग्र्राफर के हिसाब से साउंड और लाइट सिस्टम्स प्रोवाइड कराए जाते है.)

Report By- Neeraj Sharma (sharma.neeraj@inextco.in)