'सर' रवींद्र जडेजा (36/5) के करियर की बेस्ट बॉलिंग के बाद शिखर धवन (नाटआउट 102) की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में ट्यूज्डे को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. रवींद्र जडेजा की शानदार बॉलिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इंडिया सेमीफाइनल में पाक आउट

जडेजा की बेहतरीन बॉलिंग की बदौलत इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 233 रनों पर रोका और फिर दो विकेट खोकर महज 39.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया की जीत के साथ पाकिस्तानी टीम अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई. अब 14 जून को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच का विजेता अंतिम चार में जगह बनाएगा.

नई ओपनिंग जोड़ी का कमाल

टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई. लगातार दूसरे मैच में दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप (101) निभाई. 16वें ओवर में रोहित को नरेन ने आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रोहित ने 56 बॉल पर सात बाउंड्री की मदद से 52 रन बनाए. उनके बाद बैटिंग को आए विराट कोहली ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन नरेन ने उन्हें 22 रन पर बोल्ड कर दिया. 

धवन और कार्तिक ने दिखाई मंजिल

उसके बाद दो प्रैक्िटस मैचों में दो सेंचुरी जमाने वाले दिनेश कार्तिक ने शिखर के साथ दूसरा छोर थामा और हाफ सेंचुरी लगा टीम को आसान जीत दिलाई.  उन्होंने 51 रन की अपनी इनिंग में आठ चौके लगाए. सेंचुरीमैन धवन ने 107 बॉल की इनिंग में दस बाउंड्री और एक सिक्स लगाया.

चार्ल्स की हाफ सेंचुरी

इससे पहले, विकेटकीपर बैट्समैन जॉनसन चार्ल्स के 60 रन और डेरेन सैमी के तूफानी 56 रन की मदद से कैरेबियाई टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 25 रन के कुल योग पर ही अपने स्टार ओपनिंग बैट्समैन क्रिस गेल (21) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद चार्ल्स ने डेरेन ब्रावो (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े.

सर जडेजा ने पलटा पासा

20वें ओवर में दो विकेट पर 103 रन बनाकर मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रही वेस्टइंडीज को जडेजा ने अपने घातक स्पेल से बैकफुट पर धकेल दिया.  55 बॉल पर सात बाउंड्री और दो सिक्स लगाने के बाद चार्ल्स जडेजा की बॉल पर एलबीडब्लू आउट करार दिए गए. इसके बाद मार्लोन सैमुअल्स (1) और रामनरेश सरवन (1) को जडेजा ने सस्ते में चलता कर इंडिया की मैच में वापसी कराई.

सैमी का तूफान

संकट की स्थिति में कप्तान ड्वेन ब्रावो (25) ने डेरेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े. कैप्टन 163 रनों के कुल योग पर उमेश यादव की बॉल पर आउट हुए. अश्विन की लगातार दो बॉल पर सिक्स उड़ाने के बावजूद कीरोन पोलार्ड 22 रन ही बना सके. लगातार अंतराल पर सुनील नरेन (2) और रवि रामपाल (2) भी चलते बने और 45.3 ओवर में टीम का स्कोर 182/9 हो गया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk