इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 332 रनों का टारगेट दिया. इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 331 रन बनाए. इंडिया की तरफ से शिखर धवन(114),रोहित शर्मा(65) और रवींद्र जडेजा(नाटआउट 47) ने बेहतरीन इनिंग्स खेलीं.

ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन ने अपनी पहली सेंचुरी की मदद से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया को मजबूत स्िथति में पहुंचा दिया है. टेस्ट टीम के बाद वनडे में भी शिखर धवन ने मिले इस मौके को बेहतरीन तरीके से भुनाया.

शिखर धवन ने केवल 80 बॉल का सामना करते हुए 12 बाउंड्री और 1 सिक्स की मदद से शानदार सेंचुरी जमाई. दूसरे छोर पर उनके साथ विराट कोहली खेल रहे हैं.

इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया. मुरली विजय की जगह ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ मिलकर इंडिया को शानदार ओपनिंग दिलाई.

दोनों ने पहले विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने आखिरकार इंटरनेशनल लेवल पर अपनी शाप छोड़ते हुए अपने करियर की 14वीं हाफ सेंचुरी जमाई. इसके अलावा शिखर धवन ने भी अपने करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी. इस समय तक इंडिया ने बिना विकेट के 124 रन बना लिए हैं.

इस मैच में इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रोहित शर्मा को ओपनिंग पर उतारा. इस समय इंडिया ने बिना विकेट के 39 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन मौजूद हैं.

लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्िलक करें

स्पेशलिस्ट ओपनिंग बैट्समैन मुरली विजय को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. साउथ अफ्रीका को मैच से पहले करारा झटका लगा जब फास्ट बॉलर डेल स्टेन इंजरी की वजह से मैच से बाहर हो गए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk