आडवाणी ने दी बधाई
देश ही नहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी आखिर यह मान लिया है कि मोदी की लहर तो है. अकसर नरेंद्र मोदी से सहमत ना रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने देश में बनती दिख रही मोदी सरकार की बधाई देने के लिए नरेंद्र मोदी को फोन किया. आडवाणी ही नहीं बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी मोदी को फोन कर बधाई दी है.

भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू - वीडियो देखें

Election Results 2014 - Latest Photos


सेंसेक्स पर मोदी इफेक्ट

जहां देश में मोदी सरकार बनने के सबसे ज्यादा चांसेज दिख रहे है. वहीं इसका सीधा असर हमारे देश के शेयर मार्केट में भी दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 25,223.10 के स्तर पर पहुंच गया है. अब तक  1,080.48 अंक की बढ़ोतरी. 4.52 प्रतिशत उछाल. निफ्टी 7523.60 के रिकॉर्ड स्तर पर है.

सबसे आगे बीजेपी

अब तक मिले रूझान के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिल चुकी है और अभी भी लगभग 72सीटों का रूझान आने बाकी है. बीजेपी 275 सीटों के साथ सबसे आगे है. कांग्रेस की बाते करें तो उसे 72 सीटों मिली है, वहीं अन्य को 113सीटें मिली है. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी वडोदरा सीट से लगभग 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

पत्नी और पिता ने बनाई लीड

16वीं लोकसभा चुनाव की काउंटिंग पूरे देश भर में सभी काउंटिंग सेंटर्स पर शुरु हो चुकी है. देश भर में डाक के जरिए डाले गए वोटों की काउंटिंग शुरु हो चुकी है. वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज में आगे चल रही हैं तो दूसरी ओर उनके पिता मुलायम सिंह यादव मेनपुरी से लीड बनाए हुए हैं.

सबसे बड़ा चुनाव

कैंडिडेट्स की बात करें तो टॉप कैंडिडेट्स की लिस्ट में इस समय नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं लगभग 8000 कैंडिडेट्स इस चुनावी दौड़ का हिस्सा हैं. यह चुनाव भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के हिसाब से कल 989 काउंटिंग सेंटर्स पर शाम 4 से 5 बजे तक काउंटिंग पूरी हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरु हो जाएगी और 11 बजे ट्रेंड उपलब्ध कराए जाएंगे. वोटिंग परसेंट की बात करें तो 2014 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा 66.38 परसेंट वोटिंग हुई है. इन चुनावों में लगभग 81.4 करोड़ वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

National News inextlive from India News Desk