इन सीटों पर मिली बीजेपी को जीत

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने चार मेयर सीटों पर जीत दर्ज की है। रामलला की नगरी अयोध्या में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। अयोध्या से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को जीत मिली है। बता दें कि सपा प्रत्याशी गुलशन बिंदू को हराकर वे अयोध्या के पहले मेयर होंगे। इसके बाद भगवान कृष्ण की भूमि मथुरा में भी बीजेपी प्रत्याशी मुकेश आर्य को जीत मिली है। पश्चिमी यूपी की सहारनपुर नगर निगम सीट से बीजेपी के संजीय वालिया ने जीत दर्ज की है। बता दें कि वालिया ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फजलुर्रहमान को हराया है। इसके बाद फिरोजाबाद से बीजेपी की नूतन राठौर ने जीत हासिल की है।

आज ही होना है चनाव का फैसला
नगरीय निकाय चुनाव का आज ही फैसला होना है। प्रदेश के 334 स्थानों पर सुबह आठ बजे से एक साथ मतगणना जारी है। परिणाम जल्दी आएं इसलिए 11,200 टेबल लगाई गई हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की व्यास्था की गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम हैं। गड़बड़ करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने संवेदनशील जिलों में सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा पीएसी व सिविल पुलिस भी तैनात किये हैं। आयोग ने कहा है कि विजय जुलूस निकालने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जायेगी।
 
एसएमएस से मिलेगी विजेता को जानकारी

राज्य निर्वाचन आयोग विजयी प्रत्याशियों को एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम की जानकारी देगा। इसके साथ ही जिन मतदाताओं ने अपने मोबाइल नंबर आयोग के डेटाबेस में दर्ज करा रखा है उन्हें भी विजयी प्रत्याशियों की सूचना एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इसमें अध्यक्ष के अलावा सदस्य की सूचना अलग-अलग एसएमएस के जरिए दी जाएगी। बता दें कि आयोग के पास ऐसे 25 लाख मतदाताओं ने अपने मोबाइल नंबर दर्ज करा रखे हैं।

वेबसाइट व मोबाइल एप पर देखें रिजल्ट
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट लाइव देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी नाम से एक मोबाइल एप भी जारी किया गया है, जिसे प्ले स्टोर या फिर एप्पल के आईओएस से डाउनलोड कर इलेक्शन रिजल्ट के आप्शन को क्लिक करके परिणाम देखे जा सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk