-राजसी अंदाज में रहते हैं बड़े-बड़े संत-महात्मा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज कुंभ में संत महात्माओं का राजसी अंदाज लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग कुंभ पहुंच रहे हैं। संतों का ठाठ-बाट अध्यात्म और ऐश्वर्य के निकट होने की गवाही दे रहा है। कुंभ मेले में एक ओर जहां नागा साधु तप और साधना में लीन है। वहीं दूसरी ओर कई साधु और संत है जो अपने वैभव का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कई महामंडलेश्वरों के पंडालों में फाइव स्टार होटलों की सारी सुविधाएं संगम किनारे मौजूद हैं। ये सोने-चांदी के सिंहासन पर बैठते हैं तो कोई राजसी वैभव से घिरा रहता है। इनके वैभव को निहारने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद, महामंडलेश्वर पायलट बाबा, महेश्वरानंद जी महाराज जैसे कई ख्यातिलब्ध नाम हैं। इनका वैभव मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा।