पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी लिख उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया है.

'बीजेपी अब वो पार्टी नहीं'

अपने इस्तीफे की वजह पर आडवाणी ने कहा है कि बीजेपी अब वह पार्टी नहीं रही है. पहले पार्टी के लिए देश सबसे ऊपर था. मगर अब लोगों के व्यक्ितगत हित ऊपर हो गए हैं. पार्टी अपने मेन एजेंडें से भटक चुकी है.

Advai

राजनाथ के मनाने से नहीं माने आडवाणी

आडवाणी के इस्तीफे के बाद पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह उन्हें मनाने के लिए पृथ्वीराज रोड स्थित उनके घर पहुंचे. मगर आडवाणी नहीं माने. उन्होंने इन पदों से इस्तीफा देने का पहले ही मन बना लिया था. हालांकि पार्टी के 3 अहम पदों से इस्तीफा दे चुके आडवाणी ने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है.

तो होगी पार्टी के स्थापक की विदाई

कभी बीजेपी की सबसे बड़ी शख्िसयत रहे लालकृष्ण आडवाणी इस समय हाशिए पर नजर आ रहे हैं. बीजेपी की स्थापना करने वाले आडवाणी अब अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनका एक बड़ा खेमा पार्टी में है. जिसमें सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, शत्रुघन सिन्हा और उमा भारती के नाम शामिल हैं. अगर ये सभी आडवाणी के साथ खुलकर डटे रहते हैं तो आडवाणी दबाव बनाने में कामयाब हो सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk