अब तक 6571 अभ्यर्थी कर चुके हैं online आवेदन

Allahabad University administration ने जारी किया revised pattern

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एलएलबी आनर्स प्रवेश परीक्षा 2017 रिवाइज्ड पैटर्न पर होगी। इसके लिये सूचना जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि एलएलबी प्रवेश परीक्षा में भाषा के प्रथम खंड में हिन्दी परिज्ञान का 25 प्रश्न 100 अंक एवं अंग्रेजी भाषा परिज्ञान का 25 प्रश्न 100 अंक, द्वितीय खंड में सामान्य अभिज्ञान का 50 प्रश्न 100 अंक तथा तृतीय खंड में तर्कण एवं मानसिक क्षमता के 25 प्रश्न 50 अंक एवं विधिक अधिक्षमता के 25 प्रश्न 50 अंक के होंगे। इस तरह प्रवेश परीक्षा में कुल 150 सवाल 300 अंकों के पूछे जायेंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वाईस पर बेस होंगे।

गौरतलब है कि छात्रों ने पूर्व में एलएलबी प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी के पैटर्न को महत्व देने एवं हिन्दी को कमजोर करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद रिवाईज्ड पैटर्न जारी किया गया है। वर्तमान में एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिये 6571 अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।