एलएलबी फस्र्ट ईयर के ज्यादातर छात्रों को दो कोड की परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इन छात्रों के अन्य कोड्स में फस्र्ट डिवीजन के माक्र्स हैं लेकिन इन दो कोड में फेल हैं। एनएएस कॉलेज के एलएलबी फस्र्ट ईयर के 240 में से 160 छात्रों को कोड 101 और 102 में फेल कर दिया गया है। जबकि अन्य पेपरों में कईयों के 60 प्रतिशत तक अंक हैं।

एक ही सीरीज के रोल नंबर के छात्र फेल हैं। मंगलवार को इस समस्या को लेकर कॉलेज के छात्रों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जमकर हंगामा किया। छात्र नेता वीनस शर्मा और देशराज सिंह के नेतृत्व में रजिस्ट्रार ओम प्रकाश से रिजल्ट सुधरवाने को कहा।

छात्रों का कहना है कि कई रिजल्ट में गड़बड़ी आ चुकी है। एलएलबी के रिजल्ट को एक हफ्ते के अंदर-अंदर ठीक कराया जाए। रजिस्ट्रार ने रिजल्ट ठीक कराने का आश्वासन दिया है। घेराव में धर्मेंद्र कुमार, रिजवान, फराह खान, नेहा वर्मा, अल्का रानी आदि मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk