-पुलिस ने एक ट्रैक्टर बिलारी मुरादाबाद से किया बरामद

-तीन अन्य टै्रक्टर की बरामदगी के लिए मुरादाबाद टीम रवाना

BAREILLY: बैंक से ट्रैक्टर का लोन चुकाने से बचने के लिए बैंक मैनेजर और एजेंसी संचालक के खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच की तो मामला उल्टा निकला। पुलिस ने एक टै्रक्टर मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट के बिलारी से बरामद कर लिया है और तीन अन्य ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए उत्तराखंड रवाना हो गई है। सभी ट्रैक्टर बरामद करने के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

बिलारी में बेच दिया था टै्रक्टर

कुछ दिनों पहले राजेंद्र नाम के शख्स ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने व तीन अन्य लोगों ने चार ट्रैक्टर एजेंसी के माध्यम से लोन पर निकाले थे। कुछ दिनों बाद एजेंसी ने ट्रैक्टर को एसेसरीज लगाने के लिए एजेंसी पर बुलाया था, लेकिन उसके बाद उन्हें ट्रैक्टर नहीं दिए गए। पुलिस ने जब जांच की तो एजेंसी संचालक ने बताया कि उसके यहां से सभी ट्रैक्टर दिए जा चुके हैं। फिर पुलिस बैंक मैनेजर के पास गई तो बताया गया कि लोन न चुकाने के चलते कास्तकारों को नोटिस भेजे गए हैं। सभी कास्तकारों को ट्रैक्टर देने के दौरान के फोटो भी मौजूद हैं। जिसके चलते पुलिस का शक बढ़ गया। इसी के चलते वादी ने विवेचक एसएसआई कोतवाली गिरीश प्रसाद राज ने विवेचना ट्रांसफर कराने की भी कोशिश शुरू कर दी। जिसके चलते एसएसआई सैटरडे रात में बिलारी से ट्रैक्टर बरामद कर लाए। बिलारी में जिसके पास ट्रैक्टर था उसने बताया कि उसने टै्रक्टर साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदा है। इसका उसने आरसी और सेल लेटर भी दिखाया। अब पुलिस तीन अन्य ट्रैक्टर को बरामद कर रही है।