लोड फैक्टर के लिए करते हैं मनाही

इन दिनों गोरखपुर बस अड्डे से खलीलाबाद और बस्ती जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोकल सवारियों की मानें तो बस कंडक्टर लोड फैक्टर बढ़ाने के लिए लोकल सवारियों को एवायड करते हैं। सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को ही प्रायरिटी देते है। हालांकि इसकी शिकायत यात्री रोडवेज अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं, उसके बाद भी कंडक्टर सुधरने का नाम नहीं रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

गोरखपुर बस अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जितनी भी बसें गोरखपुर लखनऊ, कानपुर और दिल्ली के जाती है। उन कंडक्टरों को निर्देश जारी कर यह कहा जा चुका है कि जहां-जहां गाडिय़ों का स्टापेज है। वहां की सवारियां उन्हें बैठानी होंगी। इसके अलावा जो गाडिय़ां नॉन स्टाप है। उनमें लोकल सवारियां नहीं अलाउड हैं।

"जहां-जहां रोडवेज बस का स्टापेज है वहां की सवारियां अगर बैठती हैं तो उन्हें कंडक्टर बस में बैठाने से मना नहीं कर सकता है। अगर ऐसा कोई कंडक्टर करता है तो यात्री की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी."

अजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता, यूपीएसआरटीसी, लखनऊ