खुले में शौचमुक्त निगम के दावों पर पानी फेर रहे बंद शौचालय

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जनपद को ओडीएफ घोषित करने में सफल रहे नगर निगम का काम सर्वेक्षण खत्म होने के बाद पूरा हो गया। सर्वेक्षण खत्म होते ही ओडीएफ के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लगना शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थलों पर बने शौचालयों पर लगे ताले खुले में शौच को बढ़ावा दे रहे हैं।

कुछ में पानी ही नहीं

हालत यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान ओडीएफ घोषित शहर दिखाने के लिए शहर में 22 सार्वजनिक स्थलों पर नए यूरिनल समेत पुराने सार्वजनिक शौचालयों को अपडेट कर स्थिति में सुधार कराया गया था। अब सर्वे पूरा होने के बाद पुराने शौचालयों पर ताला लग गया और जो नए बनाए गए थे उनको अधर में छोड़ दिया गया। अधिकतर नए यूरिनल में पानी का कनेक्शन तक नहीं किया गया है।

पिंक टॉयलेट भी अधर में

महिलाओं की सुविधा के लिए निगम द्वारा तीन माह पहले एयर कंडीशन पिंक शौचालयों की नींव रखी गई थी। मगर अभी तक यह योजना धरातल पर उतरने का इंतजार ही कर रही है।

सार्वजनिक शौचालयों को आम जनता के लिए तैयार किया गया है। कुछ का निर्माण कार्य जारी है इसलिए अभी पब्लिक के लिए उन्हें बंद किया गया है। जबकि पुराने शौचालय पब्लिक के लिए खुले हैं।

गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी