कानपुर में बैंक का लॉकर तोड़ने वाले गिरोह के मेंबर्स से सुराग लेने का प्रयास

यूको बैंक लॉकर चोरी के मामले में मालदा के लिए भी पुलिस की एक टीम की गई रवाना

ALLAHABAD: यूको बैंक में चोरी की वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस की टीमों को कई सुराग मिले है। टीमें जांच में जुटी हैं। घटना का तरीका लगभग वैसा ही है, जैसा पिछले दिनों कानपुर में चोरों के गिरोह ने बैंक के 32 लाकर तोड़कर करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने में इस्तेमाल किया था। दोनों घटनाओं में कई तरह की समानता मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम कानपुर के लिए रवाना कर दी गई है। कानपुर पहुंची पुलिस की टीम पकड़े गए चोरों से पूछताछ करेंगी। इसके साथ ही उनके फरार चल रहे दो साथियों की लोकेशन को लेकर भी पुलिस की टीम पूछताछ करने की कोशिश करेगी।

मालदा कनेक्शन पर टिकी निगाह

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मालदा से कनेक्शन को लेकर भी पुलिस को कई सुराग मिले हैं। इन्हीं सुराग के दम पर पुलिस मालदा में सक्रिय ऐसे गिरोह के बारे में पता लगाने के लिए रवाना हो गई है। मालदा गई टीम वहां सक्रिय चोरों के गिरोह के बारे में पूरी डिटेल लेगी। इसके लिए वेस्ट बंगाल पुलिस की मदद भी ली जाएगी। कानपुर में यूनियन बैंक के लॉकर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पकड़े गए मेंबर्स ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि मालदा के गिरोह ने चोरी की भीषण वारदात को अंजाम देने के लिए इलाहाबाद में रेकी की थी।