- लोहिया अस्पताल में 20 घंटे तक बिजली यही गायब

- आईसीयू में एसी बंद, मरीज परेशान

- 12 घंटे तक खराबी ढूंढ़ते रहे कर्मचारी

LUCKNOW:

गोमतीनगर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 20 घंटे से अधिक समय तक रविवार को बिजली संकट बना रहा। इसके कारण आईसीयू और एनआईसीयू समेत दूसरे विभागों में बिजली गायब रहने से मरीज परेशान रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत आईसीयू में रही। गर्मी के कारण गंभीर मरीज तड़त उठे।

रात एक बजे गुल हुई बत्ती

शनिवार रात करीब एक बजे अस्पताल की बिजली गायब हो गई। इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक अंधेरा छा रहा। अधिकारियों ने जेनरेटर चलवाए। अस्पताल के तीन इंजीनियरए आठ इलेक्ट्रीशियन समेत अन्य कर्मचारियों लगभग रविवार दोपहर 12 बजे ही अंडरग्राउंड केबिल फॉल्ट खोज सके। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तह परेशान रहे। सुबह 9 बजे जेसीबी मिली और प्राइवेट वार्ड के पीछे 8 फीट की गहराई पर काम शुरू हुआ। लेकिन खुदाई के दौरान मशीन टूट गई। जिसके कारण देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल न हो सकी।

पहले भी हुई घटना

लोहिया अस्पताल में बिजली की समस्या होना आम बात है। दो हफ्ते पहले ट्रांसफार्मर खराब हुआ था और अब फिर ये घटना के कारण मरीज परेशान हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। न ही वार्डो के लिए अलग से कोई पर्याप्त बैकअप की ही व्यवस्था की जा सकी है।

केबल फॉल्ट के कारण बिजली गायब थी। जेनरेटर चलाकर मरीजों को राहत दी गई। अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगातार ठीक करने में लगी रही।

- डॉ। एमएल भार्गव, एमएस, लोहिया अस्पताल