ALLAHABAD: जिला अदालत और तहसील मुख्यालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 7525 मुकदमे निस्तारित हुए। इसमें आठ करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक की धनराशि का आदेश पारित किया गया। लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज एसके पचौरी की अध्यक्षता में लगाई गई। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 45, बिजली के 23, फौजदारी के 3961, पारिवारिक 136, एनआइ एक्ट के चार, राजस्व के 912 और प्री-लिटिगेशन के 1045 मुकदमों का निस्तारण हुआ। इससे पहले जिला जज ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। इस दौरान कई न्यायिक अधिकारी, बैंक अधिकारी, वादकारी व बैंक के अधिवक्ता मौजूद रहे। पारिवारिक न्यायालय में जब मुकदमों का निस्तारण हुआ तो कई परिवारों में खुशियां छा गई। अदालत परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।