-दीवानी कचहरी में लगेगी लोक अदालत

-समझौते के आधार पर डिसाइड किए जाएंगे केसेज

AGRA। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के डायरेक्शंस के अनुसार लोक अदालत का आयोजन क्ख् अप्रैल को दीवानी कचहरी में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में सैकड़ों की संख्या में केसेज का डिस्पोजल किया जाएगा।

क्रिमिनल, फैमिली कोर्ट भी

लोक अदालत के थ्रू डिसाइड होने वाले इन केसेज में समझौतावादी नेचर के क्रिमिनल केसेज का भी निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा फैमिली कोर्ट में लंबित तमाम केसेज को भी डिसाइड किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेट्री और सीनियर जज चन्द्र प्रकाश तिवारी के अनुसार इस लोक अदालत में केसेज डिसाइड कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों से अपील की गयी है।

नहीं हो सकेगी अपील

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेट्री चन्द्र प्रकाश तिवारी के अनुसार इस लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार केसेज का निपटारा किया जाता है। चूंकि पार्टीज सुलह-समझौते के आधार पर अपने-अपने केसेज को निपटाते हैं, इसीलिए कोई भी पार्टी और उनके वारिस इन मामलों को लेकर किसी भी हायर कोर्ट में अपील दाखिल नहीं की जा सकेगी।