बढ़े दाम लिए जाए वापस

जैसी की उम्मीद की जा रही थी ठीक वैसा ही हुआ, संसद का बजट सत्र शुरू होते ही लोकसभा में सोमवार को विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही फिर से दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा हुई. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बढ़े रेल किराये वापस लिए जाएं. साथ ही, पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम भी वापस लिए जाएं.

किस नेता ने क्या कहा

लोकसभा में बजट सत्र शुरु होते ही हंगामा मच गया ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि एनडीए सरकार ने महंगाई बढ़ाई है. कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी ने कहा कि हमें नेता विपक्ष पद मिलना चाहिए. हालांकि इस संबंध में हमारा कोर्ट जाने का फिलहाल विचार नहीं है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि उसके वक्त में कितनी महंगाई बढी है. वहीं समाजवादी पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार के महंगाई खत्म करने के वादे का क्या हुआ.

विपक्ष की पूरी तैयारी

एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले सत्र में महंगाई मुद्दा के छाए रहने की संभावना थी. इस सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. वहीं बजट से पहले रेल यात्री किराया, गैस और पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर थी. वहीं देश में चुनी गई नई मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले बजट सत्र की शुरुआत में हंगामा होना तय माना जा रहा था और वही हुआ. विपक्ष ने संसद में आसमान छूती महंगाई, बजट से पहले रेल किराये और मालभाड़े में की गई वृद्धि तथा इराक में भारतीय नागरिकों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

National News inextlive from India News Desk