prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:
प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों की नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया. इलाहाबाद और फूलपुर के प्रत्याशियों के नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में कराए जाएंगे. इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को आचार संहिता का पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

कड़े हैं नियम
नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में एक साथ प्रवेश कर सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता पालन करना होगा. नामांकन पत्रके साथ जमानत राशि जमा करनी होगी. जमानत की रकम सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 25 हजार और अनुसूचित एवं जनजाति जाति के उम्मीदवार के लिए 12 हजार रुपए निर्धारित है. इसे ट्रेजरी चालान के जरिए भारतीय स्टेट बैंक में जमा करना होगा. चुनाव में व्यय की सीमा 70 लाख रुपए निर्धारित है.

- 25 हजार जमानत की रकम सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए

- 12 हजार रुपए अनुसूचित एवं जनजाति जाति के उम्मीदवार के लिए

- 70 लाख रुपए चुनाव में व्यय की सीमा निर्धारित है

- 16 से 23 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं

मंगलवार से शुरू होगा महासमर

- 16 से 23 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं.

- 17 अप्रैल व 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो पाएगा. 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी.

- 26 अप्रैल है नाम वापसी की अंतिम तिथि

- 12 मई को होगा मतदान

- 23 मई को मतगणना