-वेब और वीडियो कैमरे से कराई जाएगी निगरानी

-पैरामिलिट्री फोर्सेज को सौंपी जाएगी इन बूथों की कमान

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: 12 मई को होने वाले मतदान में क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों के एक-एक वोट पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. इन बूथों की निगरानी आयोग द्वारा वेब कैमरों और वीडियो कैमरे के जरिए कराई जाएगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मातहतों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ऐसे बूथों की संख्या कम हुई. लेकिन प्रत्येक बूथ पर प्रशासन को तमाम इंतजामों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करना होगा.

कई चरणों में होगी निगरानी

-सर्वप्रथम क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों में वेब कैमरे लगाए जा रहे हैं.

-इनके जरिए आयोग पल-पल पर नजर रख सकेगा.

-लॉग इन करने के बाद इन बूथों की प्रत्येक गतिविधियों को देखा जा सकेगा.

-इसके अलावा वीडियो कैमरे भी तैनात किए जा रहे हैं.

-यह बूथ के भीतर और बाहर नजर रखेंगे.

-माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जा रही है जो पल-पल की खबर आयोग तक पहुंचाएंगे.

-किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पैरामिलेट्री फोर्स के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जा रहे हैं.

नहीं चलेगी जोर जबरदस्ती
क्रिटिकल बूथ वो होते हैं जिनमें एक ही प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की घटनाएं पिछले चुनावों में सामने आ चुकी हैं. जबकि वल्नरेबल बूथ वह हैं जहां पर वोटिंग के दौरान बीते चुनावों में हिंसा की घटनाएं हो चुकी है. इनको आयोग के निर्देश पर ंिचहित किया जा चुका है. इनकी सूची प्रशासन और पुलिस विभाग को भी उपलब्ध कराई जा चुकी है. यहां पर जोर जबरदस्ती के बल पर वोटिंग कराना आसान नहीं होगा.

यह है हाल

फूलपुर लोकसभा

-सर्वाधिक क्रिटिकल बूथ यहां शहर पश्चिमी में हैं.

-सबसे ज्यादा वल्नरेबल बूथ शहर पश्चिमी विधानसभा में ही हैं.

इलाहाबाद लोकसभा

सर्वाधिक क्रिटिकल बूथ शहर दक्षिणी में हैं.

सबसे ज्यादा वल्नरेबल बूथ कोरांव में दर्ज हैं.

एक नजर में फूलपुर लोकसभा

विधानसभा क्रिटिकल बूथ वल्नरेबल बूथ वीडियो कैमरे वेब कैमरा माइक्रोऑब्जर्वर स्टेटिक मजिस्ट्रेट

फाफामऊ 82 2 32 42 42 31

सोरांव 127 2 32 45 44 45

फूलपुर 146 11 36 43 46 44

इलाहाबाद पश्चिम 194 15 36 43 38 37

इलाहाबाद उत्तरी 162 5 30 43 20 20

एक नजर में इलाहाबाद लोकसभा

मेजा 136 6 35 37 37 40

करछना 123 6 35 37 37 37

इलाहाबाद दक्षिण 294 4 30 40 40 40

बारा 129 4 31 40 40 35

कोरांव 72 16 36 39 39 20

वर्जन..

क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों को चिन्हित कर लिया गया है. आयोग के निर्देश पर इन बूथों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. वोटर्स को निर्भीक होकर वोट देने का आश्वासन दिया जा रहा है. आयोग को प्रत्येक मूवमेंट की जानकारी दी जा रही है.
-केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज