- हमीरपुर, बांदा, मोहनलालगंज, रायबरेली और बुलंदशहर में सबसे ज्यादा मतदान

- चुनाव आयोग ने जारी किया छह चरणों के वोटर्स और वोटिंग का पूरा डाटा

- फिरोजाबाद, कैराना, मथुरा, मैनपुरी और धौरहरा वोटिंग में रहे सबसे फिसड्डी

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: चुनाव आयोग ने यूपी में छह चरणों में संपन्न हो चुके मतदान का डाटा जारी किया है, जिसमें सर्वाधिक मतदान वाली पांच सीटों में राजधानी से जुड़ा मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. आयोग ने सर्वाधिक मतदान वाली पांच सीटों के अलावा सबसे कम मतदान प्रतिशत वाली पांच सीटों का ब्योरा भी जारी कर दिया है. सातवें चरण के मतदान के बाद आयोग का पूरा फोकस 23 मई को होने वाली मतगणना पर होगा, जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं और चुनाव आयोग ने प्रदेश के 100 आईएएस और 133 पीसीएस अफसरों को भी आब्जर्वर बनाने का आदेश जारी कर दिया है.

बुंदेलखंड ने भी दिखाया दम
लोकसभा चुनाव में इस बार बुंदेलखंड के दो जिलों ने सबसे ज्यादा वोटिंग के साथ लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. बांदा और हमीरपुर में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 7.14 फीसद और 5.94 फीसद ज्यादा वोटिंग हुई है. इसके बाद मोहनलालगंज 4.47 फीसद ज्यादा वोटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है तो 4.43 फीसद ज्यादा वोटिंग के साथ रायबरेली चौथे स्थान पर और 4.40 फीसद ज्यादा वोटिंग के साथ बुलंदशहर पांचवें स्थान पर है. खास बात यह है इन पांचों सीटों पर महिला वोटर्स ने खासा उत्साह दिखाया और पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें भी बुंदेलखंड के दोनों जिलों की महिलाएं सबसे आगे रहीं. वहीं वही सबसे कम वोटिंग वाली पांच सीटों पर पश्चिमी यूपी का बोलबाला है. फिरोजाबाद, कैराना, मथुरा, मैनपुरी के अलावा धौरहरा सीट पर सबसे कम वोटिंग दर्ज की गयी है. फिरोजाबाद में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 7.58 फीसद, कैराना में 5.59 फीसद, मथुरा में 3.85 फीसद, मैनपुरी में 3.85 फीसद और धौरहरा में 3.80 फीसद कम वोटिंग हुई है.

पिछले चुनावों में वोटिंग का तुलनात्मक डाटा

चरण201920172014
पहला चरण63.8864.9665.76
दूसरा चरण62.3964.8861.87
तीसरा चरण61.4263.7961.48
चौथा चरण59.0161.7958.39
पांचवां चरण58.0260.8356.92
छठवां चरण54.4356.4354.53
सातवां चरण059.1254.96

प्रदेश के कुल मतदाता

वर्ष201920172014
पुरुष7,88,002277693822575907488
महिला670507556457090462834132
अन्य777572837456
कुल145858557141516412138749076

मतदान प्रतिशत

201920172014
--61.1158.33