पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दिया गया था नोटा का विकल्प

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में नोटा का विकल्प मतदाताओं को दिया गया था. जिसका असर यह रहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इलाहाबाद की इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीटों पर मतदाताओं ने नोटा का खूब इस्तेमाल किया था. दोनों सीटों में से सर्वाधिक फूलपुर संसदीय सीट के मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. फाफामऊ विधानसभा में सर्वाधिक 2090 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था तो सबसे कम इलाहाबाद संसदीय सीट की शहर दक्षिणी विधानसभा में सबसे कम 580 मतदाताओं ने नोटा के सामने बटन दबाया था.

वर्ष 2014

फूलपुर संसदीय सीट पर नोटा का आंकड़ा

एक-विधानसभा फाफामऊ : 2090

दो- विधानसभा सोरांव : 1868

तीन- विधानसभा फूलपुर : 1937

चार- विधानसभा शहर पश्चिमी : 1201

पांच- विधानसभा शहर उत्तरी : 1236

इलाहाबाद संसदीय सीट पर नोटा की संख्या

एक- विधानसभा शहर दक्षिणी : 580

दो- विधानसभा मेजा : 643

तीन-विधानसभा बारा : 781

चार-विधानसभा करछना : 770

पांच- विधानसभा कोरांव : 846

लोकसभा में फूलपुर तो विधानसभा में इलाहाबाद अव्वल

नोटा का इस्तेमाल करने के मामले में जहां पिछले लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय के अन्तर्गत आने वाली पांच विधानसभा के मतदाता आगे रहे. वहीं दो वर्ष पहले हुए उप्र विधानसभा के चुनाव में भी यहां के लोगों ने नोटा का खूब इस्तेमाल किया था. विधानसभा चुनाव के दौरान इलाहाबाद संसदीय सीट के अन्तर्गत आने वाली पांच विधानसभा में कुल 10967 मतदाताओं ने किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट ना देकर नोटा का बटन दबाया था. जबकि फूलपुर संसदीय सीट की पांच विधानसभा में कुल मिलाकर 8332 मतदाताओं ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया था.

वर्ष 2017

इलाहाबाद संसदीय सीट

एक- शहर दक्षिणी : 665

दो-मेजा : 2459

तीन- बारा : 2327

चार-करछना : 2308

पांच- कोरांव : 3208

फूलपुर संसदीय सीट

एक- फाफामऊ : 2571

दो- सोरांव : 2460

तीन- फूलपुर : 1614

चार- शहर पश्चिमी : 1659

पांच- शहर उत्तरी : 659