फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा की पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया

26 को नामांकन वापसी, इसी दिन आवंटित होगा चुनाव चिन्ह

योगेश शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर इलाहाबाद सीट से किया नामांकन

PRAYAGRAJ: प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई. नाम वापसी के बाद सभी धुरंधर मैदान में होंगे. नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा. भाजपा छोड़कर आए योगेश शुक्ला ने कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद सीट से अपना पर्चा भरा. प्रिया पाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से फूलपुर से दांव आजमा रही हैं. निर्दलीय डॉ. नीरज एक बार फिर फूलपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

अंतिम दिन हुए कुल 26 नामांकन

अंतिम दिन फूलपुर से कुल 19 और इलाहाबाद सीट से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.

इस तरह से लोकसभा चुनाव में फूलपुर से 39 प्रत्याशी हो गए हैं.

इलाहाबाद से 23 प्रत्याशी मैदान में हैं.

दोनों सीटों पर कुल मिलाकर 62 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में फूलपुर से 15 प्रत्याशी थे और इलाहाबाद से 23 प्रत्याशियों ने बिगुल फूंका था.

दोनों सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी.

26 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी.

इसी दिन चुनाव चिंह का आवंटन भी किया जाएगा.

12 मई को मतदान होगा.

अंतिम दिन हुए नामांकन

इलाहाबाद लोकसभा

शिवदत्त शुक्ला, अन्नदाता पार्टी

ओम गुरू चरनदास, सनातन संस्कृति रक्षा पार्टी

मनोज कुमार, निर्दलीय

योगेश शुक्ल, कांग्रेस

रबिन्द्र कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय

चित्रांसू, भारत प्रभात पार्टी

राजेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय अपना दल

फूलपुर लोकसभा

कमलेश चंद्र पटेल, निर्दलीय

डॉ. नीरज, दूसरी आजादी आंदोलन पार्टी

विक्की मौर्या, राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी

रश्मि रावत, भारत प्रभात पार्टी

जिलाउल हक, निर्दलीय

सावित्री देवी, निर्दलीय

प्रिया सिंह पौल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

राजेन्द्र सोनकर, सपाक्स पार्टी

जितेन्द्र प्रसाद, निर्दलीय

अकील अहमद, भारतीय जननायक पार्टी

ऋषभ पाण्डेय, निर्दलीय

विनोद कुमार सरोज, भारत क्रांति रक्षक पार्टी

प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

भानू प्रताप सिंह, निर्दलीय

आर्शीवाद प्रसाद पाण्डेय, निर्दलीय

जिलेदार गौतम, निर्दलीय

रीता विश्वकर्मा, राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी

रमाशंकर, निर्दलीय

मनोज, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी