पहले किन वोटों की होगी काउंटिंग

नई सरकार बनाने के लिए नौ चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2014 की काउंटिंग कल की जाएगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के हिसाब से कल 989 काउंटिंग सेंटर्स पर काउंटिंग का काम शाम 4 से 5 बजे तक पूरा हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग कल सुबह 8 बजे शुरु होगी और ट्रेंड सुबह 11 बजे तक उपलब्ध हो जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पहले डाक के जरिए किए गए वोटों की काउंटिंग की जाई और उसके बाद ईवीएम पर पड़े वोटों की. इवीएम को वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों और उम्मीदवारों के गणना एजेंटों की मौजूदगी में चालू किया जाएगा और हर एक मशीन से परिणाम हासिल करने के लिए रिजल्ट कमांड दी जाएगी.

गोपनीय रखी गई पहचान

नोटा(none of the above) की बात करें तो लोकसभा चुनाव में इस ऑप्शन का यूज पहली बार किया गया. यह ऑप्शन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद इस चुनाव में यूज में लाया गया है, जो वोटर वोट डालते समय नोटा दबाते हैं उनकी पहचान गोपनीय रखी जाती है. वहीं नोटा बटन के इवीएम पर लगने से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर 49 ओ फॉर्म भरना पडता था और इसमें उनकी पहचान जाहिर होने का जोखिम रहता था. जिन केंद्रों पर पेपर ट्रायल ऑडिट का इस्तेमाल हुआ है, वहां वोटिंग एजेंट ड्रॉप बॉक्स में पड़ी पर्चियों की काउंटिंग करवा सकता है लेकिन फाइनल काउंटिंग चुनाव आयोग के ऑफीसर के द्वारा ही की जाएगी.

सबसे ज्यादा मतदान

चुनावों में वोटिंग की बात करें तो सभी नौ चरणों में चुनाव ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से ही पूरे हो गए. हालांकि झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे सीटों पर माओवादियों के हमलों की वजहों से चुनाव में हिंसा और वोटरों को परेशानी झेलनी पड़ी. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो 2014 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा 66.38 परसेंट वोटिंग हुई है. इन चुनावों में लगभग 81.4 करोड़ वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह संख्या लोकसभा चुनावों के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है. एक बार रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने के बाद जीतने वाले कैंडिडेट्स के नाम चुनाव आयोग द्वारा जारी राजपत्र में शो किए जाएंगे. राजपत्र नोटिफिकेशन के साथ अगली लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.

National News inextlive from India News Desk