..आई एक्सक्लूसिव

-कानपुर में 18 से 29 साल के युवा वोटर्स की संख्या 6,84,617 तक पहुंचीै, अब भी बन सकते हैं वोटर

kanpur@inext.co.in
KANPUR : लोकसभा चुनाव के लिए महासंग्राम की चौसर बिछ चुकी है. डेट का एलान हो चुका है. हर पार्टी से कई-कई दावेदारों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है. लेकिन सड़क से चुनकर संसद में किसे बिठाया जाएगा, इस बार कानपुर का यूथ ही तय करेगा. वोटिंग के लिए यंगिस्तान ने कमर कस ली है. वहीं निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 10 सालों में पहली बार 1,10,877 तक युवा वोटर ने अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा चुके हैं. जबकि 18 साल के 29,230 युवा फ‌र्स्ट टाइम वोटर बन चुके हैं.

18 से 35 साल के युवा निर्णायक
कानपुर में 18 से 35 साल के युवा वोटर्स की संख्या 15,89,725 तक पहुंच चुकी है, जो कुल वोटर्स का 43.43 परसेंट है. इन आंकड़ों के बाद यूथ की ताकत को अपने पक्ष में करने के लिए इस बार पॉलिटिकल पार्टियों ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. 1 जनवरी 2019 को प्रकाशित हुई वोटर लिस्ट में कुल 33 लाख 97 हजार 540 वोटर्स कानपुर में वोट की चोट करेंगे.

10 विधानसभाओं में वोटर्स का आंकड़ा

उम्र कुल वोटर वोटर्स परसेंटेज

18-19 29,230 0.80 परसेंट

20-29 6,55,387 17.90

30-39 9,05,108 24.73

40-49 7,59,150 20.74

50-59 5,43,132 14.84

60-69 3,15,230 8.61

70-79 1,43,592 3.92

80 से अधिक 46,711 1.28

-----------

विधानसभा वार बने वोटर्स

विधानसभा मेल वोटर्स फीमेल वोटर्स थर्ड जेंडर

बिल्हौर 206526 171682 1

बिठूर 195434 159119 28

कल्याणपुर 180013 153052 11

गोविंद नगर 191708 157609 27

सीसामऊ 147900 121533 5

आर्य नगर 153802 124961 37

किदवई नगर 192665 163190 42

कानपुर कैंट 185723 147855 25

महाराजपुर 228822 182359 26

घाटमपुर 168627 139188 5

इतने लोग वोटर लिस्ट में जुड़े

-1,10,877 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा.

-51,550 मेल वोटर

-59,288 फीमेल वोटर

पहली बार जुड़े फीमेल वोटर्स

किदवई नगर -7,479

कल्याणपुर- 7,364

कानपुर कैंट- 7,244

गोविंदनगर- 6,973

बिल्हौर- 3720

बिठूर- 4364

सीसामऊ- 5909

आर्य नगर- 2623

महाराजपुर - 6606

घाटमपुर- 4135

पहली बार जुड़े मेल वोटर्स

किदवई नगर - 7421

कल्याणपुर- 7857

कानपुर कैंट- 9553

गोविंदनगर- 7020

बिल्हौर- 4445

बिठूर- 4235

सीसामऊ- 7139

आर्य नगर- 4440

महाराजपुर - 6467

घाटमपुर- 5206

 

अब भी वोटर बनने का मौका
लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अब भी फॉर्म-6 भरकर आवेदन किया जा सकता है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और संसोधन की प्रक्रिया अब भी चालू है. चुनाव तिथियों के घोषणा होने तक आवेदन किए जा सकते हैं.

पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार सबसे अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं. फ‌र्स्ट वोटर्स की संख्या पिछले सालों के मुकाबले काफी अधिक है.
-केहरी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर.