kanpur@inext.co.in

KANPUR: इस चुनावी खर्च में मायावती की जनसभा सबसे आगे रही। उनकी जनसभा में 10.23 लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही 68,000 रुपये का उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। वहीं पंडाल पर 97,200 रुपये खर्च किए। इसके बाद राहुल गांधी की सभा में 3.55 लाख का खर्च आया। इसके साथ ही अखिलेश यादव की सभा का खर्च में लाखों में आया। सभी पार्टियों द्वारा कोषागार में खर्च की पूरी डिटेल दी गई। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार का ब्योरा चुनाव आयोग को देना शुरू किया।

जानें किसका कितना हुआ खर्च

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

* 24 अप्रैल को बृजेंद्र स्वरूप पार्क में हुई जनसभा में 3.55 लाख रुपये खर्च किए गए। खर्च को राजाराम पाल और श्रीप्रकाश जायसवाल में बांट दिया गया है।

भाजपा स्टार प्रचारक मनोज तिवारी

* 24 अप्रैल को किदवई नगर चौराहे पर आयोजित मनोज तिवारी की जनसभा में 17,872 रुपये सत्यदेव पचौरी ने खर्च किए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

* 24 अप्रैल को ही जीआईसी ग्राउंड में आयोजित सपा-बसपा गठबंधन जनसभा में 2.11 लाख रुपये खर्च किए गए।

वोटिंग करते समय नहीं खींच सकेंगे फोटो, पर्ची न पहुंची हो घर तो यहां करें शिकायत

बसपा अध्यक्ष मायावती

* रमईपुर में गठबंधन कैंडिडेट के लिए प्रचार करने आई बसपा प्रमुख मायावती की सभा में सबसे अधिक 10.23 लाख रुपये कैंडिडेट ने खर्च किए।