lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: बीएसपी की इस लिस्ट में बाहुबलियों को तरजीह दी गई है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को पार्टी ने गाजीपुर से टिकट दिया है। जबकि, सुल्तानपुर से बीजेपी की कद्दावर नेता मेनका गांधी के मुकाबले में चंद्रभद्र सिंह पर दांव लगाया गया है। जारी लिस्ट के मुताबिक, संत कबीरनगर क्षेत्र से एक बार फिर भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को एक बार फिर टिकट दिया है। घोसी सीट से अतुल राय को बीएसपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अतुल राय बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के नजदीकी माने जाते हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 : मायावती ने कहा, भाजपा-कांग्रेस का वादे खोखलेपूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को उम्मीदवार बनाया

इसके अलावा बीएसपी ने प्रतापगढ़ से अशोक त्रिपाठी, आंबेडकर नगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज सीट से आफताब आलम, बस्ती संसदीय क्षेत्र से रामप्रसाद चौधरी, देवरिया क्षेत्र से विनोद कुमार जायसवाल, बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, सलेमपुर से आरएस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी राम व भदोही से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को उम्मीदवार बनाया है।