- 08 सीटों पर गुरुवार को डाले जायेंगे वोट

- 98 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

- 01 लाख पुलिसकर्मी तैनात

- 1564 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित

- 2057 ट्रबलमेकर्स को किया गया पाबंद

- 6717 कुल मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिये गुरुवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। जिसके बाद उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने वोटर्स से व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया है। पहले चरण में यूपी की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पर वोट पड़ेंगे। वहीं इन आठों लोकसभा सीटों पर वोटर्स निर्भीक होकर मतदान कर सकें इसके लिये पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के लिये एक लाख से अधिक पुलिसकर्मियों व सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा।

27.55 करोड़ रुपये व 123 किलो सोना बरामद

आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इस बार चुनाव में प्रभावी चेकिंग के चलते पिछले चुनाव की तुलना में अब तक काले धन, सोना-चांदी व मादक पदार्थ की करीब दो गुना ज्यादा बरामदगी की गई है। पुलिस ने 27.55 करोड़ रुपये, 123 किलो सोना, 295 किलो चांदी व 13998 किलो मादक पदार्थ जब्त किये हैं। अब तक की गई सभी तरह की बरामदगी की कीमत करीब 96.40 करोड़ रुपये है।

 

पुलिस की सतर्कता से घटे संवेदनशील मतदान केंद्र

आईजी त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण के लिये 2835 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में थे। पुलिस ने ऐसे केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती और इसकी वजहों पर कार्रवाई की। नतीजतन, संवेदनशील केंद्रों की संख्या घटकर 1564 ही रह गई। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी केंद्रों पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स का कड़ा पहरा रहेगा। ताकि, कोई भी अराजक तत्व मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने की सोच भी न सके। इसके अलावा चिन्हित किये गए 730 अतिसंवेदनशील मजरों व 2057 ट्रबल मेकर्स पर कड़ी नजर होगी।

लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशनजब दूल्हा बनकर नामांकन कराने पहुंचा ये उम्मीदवार बोला, दुल्हन तो आएगी 28 मई के बादअब तक 388 मुकदमे, सोशल मीडिया पर भी नजर

डीजी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में अब तक 171 संज्ञेय व 217 असंज्ञेय अपराध दर्ज कराये गये हैं। सोशल मीडिया कंपलेंट सेल के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक संदेशों व वीडियो की भी निगरानी की जा रही है।